बिहार में आसमान से फिर कड़की मौत, 26 लोगों बने शिकार
पटना: बिहार में कोरोना महामारी के बीच कुदरत का कहर भी जारी है। राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ दिनों पहले ही 100 से ज्यादा लोगों की मौत वज्रपात से हुई थी। आकाशीय बिजली गिरने से सबसे अधिक प्रभावति समस्तीपुर जिला हुआ है। यहां पर 7 लोगों की मौत हुई है।
खेतों में काम कर रहे थे लोग
आपदा प्रबंधन विभाग की लिस्ट के मुताबिक राजधानी पटना में 6 लोग, पूर्वी चंपारण में चार, शिवहर में दो, कटिहार में तीन, मधेपुरा में दो और पूर्णिया व पश्चिमी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। अधिकतर लोगों की मौत खेत में काम करने के दौरान हुई है। इस समय धान के बुवाई का समय है। ज्यादातर जगहों पर रोपाई का कार्य चल रहा है।
चेतावनी जारी
मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है कि बिजली कड़कने के साथ हो रही बारिश के वक्त घर से बाहर ना निकलें। खेतो में काम करनेवाले किसानों के लिए खासतौर से चेतावनी जारी की गई है।