Thriller: अंतिम ओवर में 6 रन न बना सकी गुजरात, मुंबई 5 रनों से जीती
स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग में आज एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 5 रन से हरा दिया. अंतिम ओवर में गुजरात को को मात्र 6 रन जीत के लिए बनाने थे और उनके 6 विकेट शेष थे, क्रीज़ पर मिलर जैसा तूफानी बल्लेबाज़ था लेकिन डेनियल सैम्स ने ऐसी शानदार गेंदबाज़ी की कि गुजरात के बल्लेबाज़ ओवर में मात्र एक रन ही बना सके।
जीत के लिए मिले 178 रनों का पीछा करते हुए गुजरात के ओपनरों ऋिद्धिमान साहा और शुबमन गिल ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवरों में 106 रन जोड़कर जीत के लिए मजबूत आधार दिया, लेकिन बहुत ही हैरान की बात रही कि इतनी बेहतरीन शुरुआत मिलने के बावजूद यहां से गुजरात के बल्लेबाज जीत को अपने पाले में नहीं ला सके.
ओपनरों के आउट होने के बाद हैरानी की बात यह रही कि गुजरात के रन बनाने की गति धीमी पड़ गयी, जबकि उसके हाथ में खासे विकेट थे. उसका स्कोर 15 ओवर बाद 2 विकेट पर 130 रन था. और यहां से उसे जीत के लिए 30 गेंदों पर 48 रन बनाने थे, जबकि गुजरात के हाथ में 8 विकेट थे. फिर पहले सुदर्शन और फिर हार्दिक आउट हुए, तो भी गुजरात के पास मैच जिताऊ बल्लेबाज थे, लेकिन खासा जोर लगाने के बावजूद गुजरात 20 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन ही बना सका. मुरुगन अश्विन ने 2 विकेट लिए.
पहली पाली में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा. पहले न्योता पाकर मुंबई के ओपनरों इशान किशन (45) और रोहित शर्मा (43) ने पहले विकेट के लिए 74 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन इस बार उसका मिड्ल ऑर्डर नहीं चला, तो सिंगापुर के आतिशी बल्लेबाज टिम डेविड (नाबाद 44 रन, 21 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) ने अपनी पारी से यह तो दिखाया ही कि शुरुआती मैचों में उन्हें न खिलाने की कीमत भी मुंबई को चुकानी पड़ी. गुजरात के लिए राशिद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.