महाराष्ट्र में एक दिन में मिले कोरोना के तीन हज़ार नयी मामले, कुल आंकड़ा 50 हजार के पार
मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3000 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लॉकडाउन को एक बार में पूरी तरह से नहीं हटाया जा सकता है।
इससे पहले भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 5 दिनों से देश में हर दिन पांच हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं।
हालत यह है कि कोरोना पीड़ितों के मामले में भारत जल्द ही ईरान को पीछे कर दुनिया का 10वां सबसे संक्रमित देश बनने वाला है। इतना ही नहीं इस रफ्तार से मामले सामने आए तो भारत एशिया में भी संक्रमण के मामलों में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। फिलहाल तुर्की (1,55, 686 केस, 4308 मौतें) और ईरान (1,33,521 केस, 7359 मौतें) कोरोना पीड़ितों के मामले में उससे आगे हैं। हालांकि, मौतों के मामले में भारत (1.31 लाख केस, 3899 मौतें) फिलहाल इन दोनों ही देशों से पीछे है।