कुपवाड़ा में तीन आतंकी ढेर
टीम इंस्टेंटखबर
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आंतकी को ढेर किया गया. यह आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश में थी जिन्हें सिक्योरिटी फोर्सेज ने मार गिराया, अभी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है.
बता दें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कुपवाड़ा के जुमागुंड में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी मारे गए हैं.जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि ‘सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, ये आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है. उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.’
वहीं इससे पहले कल जम्मू कश्मीर के बारामूला में एक एनकाउंटर हुआ था. इसमें भी पाकिस्तान से आए तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. बता दें ये आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे. वहीं इस ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान भी शहीद हो गए हैं.IGP कश्मीर विजय कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, कल पूरे कश्मीर में पुलिस ने नाका लगाया हुआ था. ये मुठभेड़ गुलमर्ग के पास किरीरि क्षेत्र में हुई जिसमें पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए हैं.