कोरोना के तीन और लक्षण हुए कन्फर्म
नई दिल्ली: दुनिया में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा हो रहा है, संक्रमण के नए-नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं। अब तक अमेरिकी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने कोरोना संक्रमण के 8 लक्षण बताए थे। लेकिन, 3 नए लक्षण के शामिल होते ही अब इस सूची में कुल कोरोना संक्रमण के 11 लक्षण हो गए हैं।
यह हैं तीन नए लक्षण
अमेरिकी संस्था सीडीसी के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति को उबकाई आने लगे तो उसे तुरंत खुद को आइसोलेट करना चाहिए। कई बार देखा गया है कि कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आम दिनों में भी एलर्जी वगैरह की वजह से उबकाई आता है। लेकिन, यदि किसी व्यक्ति को ऐसा नहीं होता है और अचानक वह उबकाई महसूस करने लगे तो ऐसे में उसे तुरंत कोरोना जांच कराना चाहिए। यह संभव है कि वह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो। कई सारे मरीज में अब यह लक्षण सामने आ रहे हैं।
सीडीसी ने कोरोना का जो दूसरा लक्षण बताया है वह डायरिया है। पहले भी कई डॉक्टरों ने यह माना था कि कोरोना संक्रमण के मरीजों में डायरिया जैसे या इससे मिलते-जुलते लक्षण होते हैं। लेकिन, अब सीडीसी ने यह मान लिया है कि दुनिया भर में बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीजों में डायरिया के लक्षण पाए जा रहे हैं।
अब तक सर्दी, खांसी व जुकाम होने पर जरूरी नहीं था कि आपको कोरोना ही हो। यह देखने में आया है कि कोरोना मरीज को जरूरी नहीं है कि तेज खांसी वगैरह हो। लेकिन, यदि आपकी नाक लगातार बह रही है और आप अंदर से बेहतर नहीं महसूस कर रहे हैं और बुखार नहीं भी हो फिर भी आपको कोरोना जांच कराना चाहिए। यह संभव है कि आप कोरोना संक्रमित हों।