अलीगढ़ जहरीली शराब मामले में तीन और गिरफ्तारियां, अब तक हो चुकी 104 की लोगों मौत
नई दिल्ली: अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई 104 लोगों की मौत के मामले में फरार इनामी नीरज चौधरी समेत तिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार होने वालों में शराब बनाने का सामान सप्लाई करने वाले ठेकेदार चौब सिंह और बनवारी लाल भी शामिल हैं. इस मामले में अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इससे पहले पुलिस ने 50 हजार के इनामी विपिन यादव और 25 हजार के इनामी मुनीश शर्मा को गिरफ्तार किया था. अब नीरज चौधरी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस प्रशासन ने शराब माफियाओं की 100 करोड़ की संपत्ति भी चिन्हित की है साथ ही 5 करोड की संपत्ति ध्वस्त कर दी है .
पुलिस ने 34 नामजद आरोपियों 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही के आधार पर ही 7,476 लीटर अवैध शराब, 5,723 नकली ढक्कन बरामद किए हैं, साथ ही 3200 से अधिक बोतल पर लगाने वाले रेपर, 5410 क्यूआर कोड, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी बरामद की हैं.