भीम आर्मी चीफ पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, सरेंडर करने की तैयारी में थे
दिल्ली:
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहे हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए हमलावरों में से तीन देवबंद के गांव रणखंडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के देवबंद में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. हालांकि इस हमले में चन्द्रशेखर बाल-बाल बच गये। गोली उसे छूते हुए निकल गयी. पुलिस ने तब इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पर उस वक्त हमला हुआ जब वह अपनी कार से दिल्ली से सहारनपुर की ओर देवबंद जा रहे थे. वह देवबंद में अपने एक सहकर्मी से मिलने वाले थे. इसी बीच हमलावर आये और उन्होंने चन्द्रशेखर की गाड़ी पर हमला कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में चन्द्रशेखर की गाड़ी के शीशे टूट गये. साथ ही गाड़ी पर गोलियों के निशान भी देखे गए हैं.