कुंवर सिंह के नेतृत्व आरक्षण लेने के लिए सड़क पर उतरे हजारों निषाद
- अनुसूचित जाति आरक्षण के लिये 67 जनपदों में निकालेंगे पैदल यात्रा
- भाजपा को चेतावनी आरक्षण नहीं तो वोट नहीं
- चुनाव से पूर्व निषाद कश्यप समाज की आक्रामकता से भाजपा में बड़ी बेचैनी
अफ़्फ़ान
उत्तर प्रदेश में निषाद कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर आज मथुरा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष युवा नेता कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में सड़कों पर उतर कर आक्रमण पदयात्रा का आगाज किया, पदयात्रा में बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोग शामिल हुए, सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन ने आरक्षण के लिए पहले से ही पैदल मार्च का एलान कर रखा था सुरक्षा और किसी उग्र प्रदर्शन को रोकने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल इंतेजाम था
लंबे अर्से से चली आ रही आरक्षण की मांग को लेकर निषाद कश्यप समाज के लोग 11 जुलाई से सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन की पदयात्रा कुँवर सिंह निषाद के नेतृत्व में मथुरा से शुरू होकर 3 महीने के तक प्रदेश के प्रत्येक जनपद में होगी।
निषाद कश्यप समाज को आरक्षण देने का मुद्दा भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र का भी हिस्सा रहा है, यात्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न छोटे बड़े राजनैतिक सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है ये सभी राजनैतिक सामाजिक संगठन यात्रा में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग कर रहे हैं। यात्रा की सफलता के लिये लंबे समय से जमीनी स्तर पर संपर्क किया जा रहा था
युवा नेता कुंवर सिंह निषाद ने पदयात्रा से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए मोदी भाजपा सरकार पर जमकर बरसे निषाद ने कहा कि मोदी जी के गद्दी संभालने के बाद से ही पिछड़े दलितों और कमजोर तबकों का दमन शुरू हो गया था अब स्थिति बहुत विकराल हो गई है मोदी सरकार ने निषादों को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार का सन 2014 का प्रस्ताव खारिज कर दिया है, मोदी जी ने सवर्ण वैश्य वर्ग की मोड़ घांची उपजाति में जन्म लेकर अपनी मोड़ घांची उपजाति को पिछड़ा घोषित कर दिया तो था तो उत्तर प्रदेश के गरीब निर्बल निषाद कश्यप समाज से उनको क्यों नफरत है इनको भी सम्मान अधिकार और भागेदारी देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़े, निषाद ने कहा कि भाजपा वालो कान खोलकर सुन लो आरक्षण नहीं तो वोट भी नहीं, अभी हमारा पसीना बहेगा लेकिन वक्त आने पर अपना खून बहाकर भी हम आरक्षण प्राप्त करके दम लेंगे
राष्ट्रीय महान गड़तंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल गहलौत ने कहा कि हम सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ देंगे।
राष्ट्रीय एकलव्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश निषाद ने कहा कि आज से हम सड़क पर उतर रहे हैं यदि भाजपा ने हमारे प्रमाणपत्र जारी नहीं किये तो हम भाजपा को आजीवन सत्ता में नहीं आने देंगे।
नाविक मछुआ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद कश्यप ने चेतावनी दी है कि हमने भाजपा की नैया पार लगाई है यदि हमारी माँगों को नजरअंदाज किया को भाजपा की नैया डुबाने के लिये हम कमर कस चुके हैं
पैदल यात्रा में मुख्य रूप से रामकुमार जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद संघ, अजयपाल ठाकुर, कैलाश निषाद, खूबचंद निषाद, डॉ पुरुषोत्तम निषाद, हेमन्त निषाद, वीरपाल निषाद, प्रवीण निषाद, हुकुम सिंह, सुरेश निषाद, सुरेश वर्मा, राजेश वर्मा, रामरतन निषाद, कन्हैया निषाद, दिनेश निषाद, हरपाल वर्मा, विष्णु प्रताप वर्मा, रामवीर सिंह, अंकित सक्सैना, धर्मवीर पहलवान, हेमो पहलवान, गिर्राज सिंह, गिरवर, संत स्वरूप, महेश निषाद, किशन प्रताप वर्मा, प्रेम सिंह वर्मा, नरेंद्र निषाद, अशोक कश्यप, अनिल कश्यप, बीरेश निषाद, हरपाल छौंकर, धीरज वर्मा, विमल निषाद, सुग्रीव सिंह निषाद, पदम सिंह निषाद, अनिल राजभर, रोहित कश्यप, हरिप्रसाद कश्यप, सुखदेव कश्यप आदि मुख्य रूप से पदयात्रा में शामिल रहे।