लखनऊ
लक्ष्य की लखनऊ टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर रेखा कुमारी के नेतृत्व में एक कैडर कैंप का आयोजन लखनऊ के आई आई एम रोड पर स्थित घैला गांव में किया, जिसमें गांव वासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया l

जो लोग बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के मिशन को समझ जाते है वे लोग घर में नही बैठ सकते है ऐसे ही थे मान्यवर कांशीराम साहब जिन्होंने बाबा साहब के मिशन को ऐसा समझा कि वे अंत तक घर में नही बैठे बल्कि उन्होंने साइकिल पर चलकर बाबा साहब का मिशन पूरे देश में फैला दिया था। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपनी चर्चा के दौरान कही l

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि क्या हम लोग वह काम अपने आसपास के गांवों में भी नही कर सकते है l उन्होंने समाज के लोगों से सवाल करते हुए कहा कि क्या हम लोग अभी तक महापुरुषों के आंदोलन को नहीं समझ पाए है, उन्ही के संघर्षों के कारण ही हम खुले में सांस ले पा रहे है, हम लोग जो ये समानता की सांसे ले पा रहे हैं, यह केवल और केवल बाबा साहब के कारण ही ले पा रहें हैं। हम लोगों को उनका कृतज्ञ रहना चाहिए और उनके संघर्ष को हमेशा याद रखकर समाज में कार्य करना चाहिए l

इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, सुमन बौद्ध, मीना सुमन, रश्मि गौतम, शैलेंद्र राज, अखिलेश गौतम, अनिल आनंद, राहुल गौतम, एम एल आर्या प्रदीप कुमार (आजमगढ़) ने हिस्सा लिया l

आयोजन की कमान लक्ष्य कमांडर रेखा कुमारी, गुड्डी गौतम, सर्वेश कुमार, सुरेश गौतम, राहुल कुमार, सुमित गौतम, दिनेश गौतम, आलोक, राम बालक, रानी गौतम, पिंटू गौतम, प्रकाश गौतम ने संभाली l