कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाने वाले ही लॉ एंड आर्डर के लिए सबसे बड़ा खतरा: सीएम योगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आज (22 अगस्त) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर तंज कसा। सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में कोरोना वायरस को काबू में लाने के लिए काफी अहम कदम उठाए हैं। ऐसे में दिल्ली के एक नमूना यहां आकर पूछता है कि आपने लोगों के लिए किया क्या है? अब उन्हें क्या बताएं कि हमने क्या-क्या किया है? इसके बाद सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली और यूपी का तुलनात्मक आंकड़ा पेश किया।
सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली का एक नमूना उत्तर प्रदेश आता है और कहता है कि यूपी में कोरोना के खिलाफ कोई रणनीति नहीं बन पा रही है। सीएम योगी ने कहा, जिन्होंने दिल्ली को बर्बाद किया। जिन लोगों ने यूपी और बिहार के नागरिकों के साथ गलत रवैया अपनाया, जबरन वहां से भगाया, वो बेशर्मी के साथ यहां आकर ऊलजलूल बातें करते हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि ये सदन ऐसे समय में चल रहा है जब पूरी दुनिया कोविड-19 की वैश्विक महामारी से जूझ रही है लेकिन साथ ही सदन उन परिस्थितियों में हो रहा है जब देश के अंदर एक ऐतिहासिक निर्णय को लेकर एक नया उमंग, उत्साह है।
सीएम योगी ने कहा, मेरा यह मानना है कि पिछले 20 वर्षों के दौरान किसी ने उतना काम नहीं किया होगा, जितना 5 वर्ष के दौरान सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में करके दिखा देंगे। सीएम योगी ने कहा, जो लोग कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं असल में कानून व्यवस्था के लिए सबसे बड़े खतरे तो यही लोग हैं।