जो पक्षी को नहीं छोड़ रहे वो हम आप को क्या छोड़ेंगे: अखिलेश यादव
लखनऊ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुंती अंतर्कथा पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कल्पतरु प्रकाशन को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि ये किताब लोगों तक पहुंचेगी. मैं सबसे पहले समाजवादी पार्टी के नेता प्रमोद त्यागी का स्वागत करता हूं और बधाई देता हूं. हालांकि, मुझे नहीं पता था कि ये इतना अच्छा लिख भी सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रमोदजी नेताजी के पुराने साथी हैं. पश्चिम के मामलों पर नेताजी प्रमोद त्यागी की राय ज़रूर लेते थे.
इस दौरान सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज़म खान व उनके परिवार का उत्पीड़न इस लिए किया जा रहा है कि वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं. कानपुर के विधायक से मैं मिलने गया तो उसका दूसरे जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सारस पक्षी के साथ वायरल होने वाले आरिफ भी मौजूद रहे.
अखिलेश यादव ने कहा कि अमेठी के आरिफ से सरकार ने सारस छीन लिया गया. क्योंकि मैं उससे मिलने चला गया था. सरकार ने सारस को कैद कर दिया. पहले वो खुले में था. अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि पक्षी को नहीं छोड़ रहे, कैद कर दे रहे हैं. हम आप को क्या छोड़ेंगे?
सपा प्रमुख ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान को खत्म करने का काम कर रहे हैं. लोकतंत्र की बातें करते हैं, काम संविधान के खिलाफ करते हैं. उन्होंने कहा कि योगी होकर भी मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने एक हजार एकड़ में 1 लाख 36 हज़ार पेड़ लगाए. इन्होंने 150 करोड़ पेड़ कहा लगाए? इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है.