नफरत की दुर्गन्ध फ़ैलाने वाले सौहार्द की सुगंध बर्दाश्त नहीं कर सकते: अखिलेश
तौक़ीर सिद्दीक़ी
समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ़ पम्मी जैन के ठिकानों पर आज पड़े आयकर विभाग के छापों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में प्रेस वार्ता कर भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि नफरत की दुर्गन्ध फ़ैलाने वाले लोग सौहार्द की सुगंध बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
अखिलेश एक बार फिर साफ़ करते हुए कहते हैं कि पहले जिस जैन के यहाँ छापा पड़ा उससे समाजवादी पार्टी का नहीं बल्कि भाजपा का सम्बन्ध है. अखिलेश कहते कि दरअसल यह छापा खीज मिटाने की कोशिश है क्योंकि ग़लती से भाजपा ने अपने ही समर्थक कारोबारी के ठिकानों पर छापे डलवा दिए.
अखिलेश ने भाजपा पर कन्नौज और यहाँ के इत्र कारोबार को बदनाम करने का आरोप भी लगाया। अखिलेश सवाल करते हैं भाजपा यह बताये कि इतने बड़े पैमाने पर पैसा कहाँ से आया, वह नोटबंदी और GST पर सरकार को घेरते हैं और कहते हैं इतनी भारी मात्रा में पैसा बरामद होना साबित करता है कि सरकार की यह योजनाएं पूरी तरह नाकाम साबित हुई.
सपा सुप्रीमो कहते हैं कि हमने तो चुनाव में पार्टियों से गठबंधन किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी आयकर, ED और सीबीआई से चुनावी गठबंधन करती है. अखिलेश कहते हैं कि भाजपा का यह छापे वाला आचरण उसकी घबराहट दर्शाता है, अखिलेश भाजपा की तुलना जयचंद से करते हुए कहते हैं कि कन्नौज की जनता जयचंदों को अच्छी तरह से पहचानती है और इस बार भी जयचंदों को भगाया जायेगा