लखनऊ:
हापुड़ में वकीलों का उत्पीड़न करने और उन पर बर्बर लाठी चार्ज करने वाले दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग पर पूरे प्रदेश में जारी अधिवक्ताओं के आंदोलन का ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने समर्थन किया है। आइपीएफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बी आर गौतम ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह तत्काल बार काउंसिल व अधिवक्ताओं के संगठनों के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करें और उनके मांगों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

प्रेस को जारी अपने बयान में आइपीएफ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश में चल रहा बुलडोजर राज दरअसल दमन का प्रतीक है। जिसमें लोकतंत्र के हर स्तंभों पर हमला किया जा रहा है। अधिवक्ता समाज पर भी हमला इसी दमन राज की कड़ी है। हापुड़ में जिस तरह से महिला अधिवक्ता के साथ पुलिस ने बदसलूकी की और इसका विरोध करने पर वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया वह निंदनीय है और लोकतंत्र के लिए अशुभ है। सरकार को अपनी दमन की कार्रवाई से पीछे हटना चाहिए और अधिवक्ताओं से वार्ता कर प्रदेश में शांति का माहौल स्थापित करना चाहिए।