ज़िम्बाबवे के इस खिलाड़ी ने बॉउंड्री पर लिया ऐसा कैच, देखते रह गए सब लोग
वनडे विश्व कप क्वालीफायर में गुरुवार को पहला सुपर 6 मैच जिम्बाब्वे और ओमान के बीच खेला गया। मैच में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी और गेंदबाजी तो खास रही ही, साथ ही फील्डिंग में भी दम दिखा. टीम के खिलाड़ी ल्यूक जोंगवे ने सीमा रेखा पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा। जिसे हर कोई देखता रह गया.
दरअसल, मैच में ओमान की पारी के 46वें ओवर में एक अद्भुत कारनामा देखने को मिला. रिचर्ड नगार्वा की पहली गेंद पर ओमान के बल्लेबाज ने गेंद को बाउंड्री रोप के पार पहुंचाने की कोशिश की, हालांकि गेंद और बल्ले के बीच संपर्क अच्छा नहीं हो पाया और गेंद बाउंड्री पार नहीं कर सकी.
यह जिम्बाब्वे के गेंदबाज की फुलटॉस थी, कलीमुल्लाह ने इसे पूरी ताकत से मारा, गेंद जोंगवे के पास गई, जिन्होंने कैच पूरा किया लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि वह अपना संतुलन खो रहे हैं। जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर ने गेंद को हवा में धकेलने का फैसला किया। ऐसा किया, जिसके बाद दूसरी बार फिर से गेंद उनके हाथ में आई लेकिन यहां भी वह संशय में पहुंच गए और गेंद को फिर से हवा में उछाल दिया. आख़िरकार तीसरी बार में उन्होंने कैच पूरा किया.
मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह गलत साबित हुआ। जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 332 रन बनाए. जवाब में ओमान की टीम 50 ओवर खेलने के बाद भी 9 विकेट खोकर 318 रन बना पाई. जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा शतक लगाया। सिकंदर रजा ने उनका अच्छा साथ निभाया और 49 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली.