दिल्ली:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी दिया गया, जिसके बाद कांग्रेस में नेताओं ने अभियान चलाया मेरा घर राहुल गाँधी का घर लेकिन दिल्ली के मंगोलपुरी में एक महिला ने सचमुच में अपना 4 मंजिला मकान राहुल को दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली राजकुमारी गुप्ता ने दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित अपने घर का नाम राहुल गांधी के नाम पर रखा है. दरअसल, राहुल गांधी को 12, तुगलक लेन स्थित बंगला खाली करने का नोटिस मिला था. सांसदी छीने जाने के बाद कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर ‘मेरा घर, आपका घर’ अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत राहुल के समर्थक सोशल मीडिया पर अपने घर की फोटो पोस्ट कर लिख रहे हैं, मेरा घर राहुल गांधी का घर है.

दरअसल, राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने 23 मार्च को मानहानि के मामले में दोषी करार दिया था। राहुल ने अप्रैल 2019 में कोलार में यह कहा था, सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है? कोर्ट के फैसले के अगले ही दिन लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी. इतना ही नहीं राहुल की सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल को सरकारी बंगला भी खाली करने का नोटिस दिया गया है. उन्हें बंगला खाली करने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया गया है। राहुल गांधी 2005 से 12, तुगलक रोड, लुटियंस जोन, दिल्ली में एक सरकारी आवास में रह रहे थे.