इस बार भी दिल्ली में नहीं होगा दिवाली का धूम-धड़ाका, पटाखों पर रहेगी पाबन्दी
टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली पर एकबार फिर पटाखों पर पाबन्दी लगाने की जानकारी दी है.
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है- “पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.” “पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था. सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें. बता दें कि अक्टूबर नवंबर में पराली जलने के चलते भी काफी प्रदूषण हो जाता है.