T20 World Cup में इसबार हो सकते हैं संयुक्त विजेता, SF से पहले बदले कई नियम
स्पोर्ट्स डेस्क
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल की दौड़ अभी भी जारी है, अभी तक आप कह सकते हैं कि न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने अपना स्थान सुरक्षित कर लिया, शेष तीन टीमों के लिए जंग अभी भी जारी है. इस बीच ताज़ा अपडेट यह है कि ICC सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है. फाइनल मैच अगर बारिश की वजह से धुल जाता है तो संयुक्त विजेता घोषित किया जायेगा, जबकि DLS नियम के 5 की जगह 10 ओवरों की अनिवार्यता कर दी गयी है, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के रिज़र्व डे पहले से ही रखा गया था.
तो ग्रुप में टॉप टीम खेलेगी फ़ाइनल
अब नए नियम के हिसाब से यदि बारिश के चलते सेमीफाइनल या फाइनल में निर्धारित तिथि को दोनो टीमों के बीच मिनिमम 10-10 ओवर्स का खेल नहीं होगा तो रिजर्व डे का प्रयोग किया जाएगा. साथ ही सेमीफाइनल मुकाबले में यदि बारिश के चलते रिजर्व डे में भी नतीजा नहीं निकला तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.
संयुक्त विजेता
यदि फाइनल मुकाबला धुल जाता है तो दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका की टीम संयुक्त विजेता रही थी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच सिडनी में 9 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को आयोजित होना है. जबकि फाइनल मैच का आयोजन 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा.
बता दें कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबलों का धुलना टीमों के समीकरण को बिगाड़ रहा है. अब तक कुल चार मुकाबले धुल चुके हैं. जहां 28 अक्टूबर को आयरलैंड-अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मुकाबला बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था. उससे पहले साउथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच भी बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. यही नहीं डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत आयरलैंड ने एक मैच में इंग्लैंड को मात दे दी थी. यदि वह मुकाबले में बारिश खलल नहीं डालती तो शायद इंग्लैंड मुकाबला जीत गया रहता.