इस आयरिश बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन आयरलैंड के लिए पदार्पण करने वाले लोरकन टकर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सातवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर टकर ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 162 गेंदें खेली और 14 चौके और 1 छक्का लगाकर 108 रन बनाए।
इसी के साथ टकर ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। लॉरकन टकर आयरलैंड के लिए टेस्ट पदार्पण पर शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। टकर से पहले आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन डेब्यू पर शतक लगा चुके हैं। हालांकि उनका शतक पाकिस्तान के खिलाफ आया था। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो टकर डेब्यू पर शतक लगाने वाले दुनिया के 114वें बल्लेबाज बन गए हैं।
इसी के साथ टकर ने अपने नाम और एक रिकॉर्ड दर्ज किया. टकर भले ही शतक लगाकर पवेलियन लौट गए हों, लेकिन इससे पहले उन्होंने 111 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह आयरलैंड की टेस्ट में अब तक की दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। टकर ने एंडी मैकब्राइन के साथ यह पार्टनरशिप की।