तलाक़ के दर्द से पीड़ित हैं पाकिस्तान का यह पूर्व PM
टीम इंस्टेंटखबर
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बातें शेयर की हैं. इमरान खान ने कहा तलाक की सबसे खराब बात यही है कि आप अपने बच्चों से अलग हो जाते हैं.
इमरान खान के अपनी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ से दो बेटे सुलेमान इसा खान और कासिम खान हैं. उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किए जाने पर कहा कि उनकी हार पर भारत और इजरायल में जश्न मनाया गया था.
उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ और उनके परिवार पर 40 अरब रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप हैं और वह सबसे बड़ा माफिया हैं. इमरान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि बाइडेन सरकार ने साजिश रचकर पाकिस्तान में हमारी सत्ता पलटवाई है.
उन्होंने यह भी कहा कि उनके दुश्मन अब उनका चरित्र हनन करने की तैयारी कर रहे हैं. इमरान खान ने कहा, अब ईद खत्म हो गई है, अब आप देखेंगे कि इन्होंने मेरा चरित्र हनन करने की पूरी तैयारी की हुई है. इन्होंने कंपनियां हायर की हुई है, जो मेरे चरित्र हनन के लिए कंटेंट तैयार कर रही हैं.
उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को माफिया बताते हुए कहा, इनके परिवार के साठ फीसद लोग जमानत पर बाहर हैं. पिता शहबाज भी जमानत पर है और बेटा हमजा भी जमानत पर है. मरयम भी जमानत पर हैं और नवाज शरीफ तो दोषी करार हो चुके हैं. इनके बेटे विदेश भाग गए हैं.