पाकिस्तान में गर्दा उड़ाने वाले इस बल्लेबाज़ हो आईपीएल में मिला बड़ा इनाम
पाकिस्तान जाकर उन्हीं धरती पर उनके गेंदबाज़ों को धुल चटाने वाले इंग्लैंड के नए सनसनीखेज़ बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को उनकी बेस प्राइस से 9 गुणा ज़्यादा रकम मिली है, यह उनका पहला आईपीएल ऑक्शन है, उन्हें 13.25 करोड़ में SRH ने खरीदा है. 23 साल के हैरी ब्रूक ने साल 2022 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और आते ही रनों की आतिशबाजी कर दी. उन्होंने अपने बल्लेबाजी कौशल का सबसे ताजा प्रमाण अभी हाल ही में पाकिस्तान में दिया है. पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड के लिए खेलते हुए उन्होंने एक के बाद एक धमाकेदार 3 शतक जड़े. ये तीनों शतक उनके बल्ले से 3 मैचों में निकले.
अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने 3 शतक जड़े हैं. पाकिस्तान में हाल ही में खेली टेस्ट सीरीज में हैरी ब्रूक ने 3 मैचों में 3 शतक के साथ 468 रन बनाए थे. भले ही ये टेस्ट क्रिकेट था लेकिन ब्रूक का मिजाज इस सीरीज में टी20 वाला ही था. उन्होंने 501 गेंदों का सामना करते हुए 468 रन सीरीज में बनाए थे. वो इस सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे.
पाकिस्तान में हलचल कर हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने में तो मदद की. लेकिन साथ ही IPL 2023 के ऑक्शन में खुद के महंगे बिकने के आसार भी बढ़ा लिए. और वही हुआ. हैरी ब्रूक ने अपनी बेस प्राइस IPL 2023 की नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये रखी थे. लेकिन उन्हें 13.25 करोड़ रुपये देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खुद से जोड़ा.
हैरी ब्रूक के लिए ये उनका पहला IPL सीजन होगा. टी20 इंटरनेशनल की पिच पर उनका स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा का रहा है. अब देखना ये है कि सनराइजर्स मैनेजमेंट उनका इस्तेमाल कैसे करता है और मौका मिलने पर ब्रूक अपने ऊपर लगी रकम के साथ कितना न्याय कर पाते हैं.