तीसरा टेस्ट ड्रा, इंग्लैंड ने जीती टेस्ट सीरीज
लंदन: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसी के साथ मेजबान इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 583/8 के स्कोर पर घोषित की। इंग्लैंड ने 127 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। यहां से क्रॉली ने जोस बटलर के साथ 359 रन की साझेदारी की। क्रॉली 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। वहीं जोस बटलर ने 152 रन ठोके। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, यासिर शाह और फवाद आलम को 2-2 विकेट हाथ लगे।
इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में कप्तान अजहर अली ने नाबाद 141 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 53 रन बनाए। इनके अलावा फवाद आलम ने 21 और यासिर शाह ने 20 रन जुटाए। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और मेहमान टीम महज 273 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर यहां से 310 रन की लीड शेष रह गई। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन को 5 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 शिकार किए।
चौथे दिन पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। पहले दो सत्र में बारिश ने बार-बार दखल दिया। तीसरे सेशन में टीम को शान मसूद (18) के रूप में पहला झटका लगा। पहले विकेट के लिए शान मसूद और आबिद अली के बीच 49 रन की साझेदारी हुई। शान मसूद 18, जबकि आबिद अली 42 रन बनाकर आउट हुए।
पांचवें दिन बारिश के चलते ओवरों में भारी कटौती की गई। दिन का पहला विकेट जेम्स एंडरसन के खाते में गया। एंडरसन ने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को जो रूट के हाथों कैच आउट कराकर अपने 600 टेस्ट विकेट पूरे किए। इसी के साथ एंडरसन इस आंकड़े को छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए।
मैच के आखिरी घंटे में मैच बचाने के लिए पाकिस्तान को 15 ओवर और निकालने की जरूरत थी, लेकिन तभी दोनों टीमों ने सहमति के साथ टेस्ट को ड्रॉ करवा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। मेजबान टीम की ओर से इस पारी में जेम्स एंडरसन ने 2, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और जो रूट ने 1-1 विकेट झटके।