डोनाल्ड ट्रंप की बेटी की निजी सहायक को हुआ कोरोना
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की पर्सनल असिस्टेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इसके बाद व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस से संक्रमतों की संख्या तीन हो गई है। इसके ठीक एक दिन पहले ही वाइस प्रेजिडेंट माइक प्रेस की प्रेस सेक्रटरी कैटी मिलर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
हालांकि बताया जा रहा है कि इवांका कुछ सप्ताह से अपनी पर्सनल असिस्टेंट से नहीं मिली थीं। वह करीब दो महीनों से घर से काम कर रही थीं और एहतियात के तौर पर उनकी जांच की गई, जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।
सीएनन की रिपोर्ट के अनुसार, इवांकी की असिस्टेंट में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन एतिहात के तौर पर टेस्ट कराया गया और वह पॉजिटिव पाई गईं। इससे पहले इवांका और उनके पति जारेड कुश्नर शुक्रवार को संक्रमित नहीं पाए गए थे।
यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब एक दिन पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने पुष्टि की कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस की निजी सचिव कैटी मिलर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि मिलर उनके संपर्क में नहीं आई थीं, लेकिन वह पेंस के साथ कुछ समय रही थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मिलर के संक्रमित पाए जाने के बाद व्हाइट हाउस में उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया गया।