महाराष्ट्र में और बिगड़े हालात, एक दिन में मिले 9 हज़ार से ज़्यादा कोरोना केस
नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। www.covid19india.org के मुताबिक, 9 जुलाई को रात 9:30 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 13 हजार 400 हो चुकी है। 19 जुलाई को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (9518) से आए। महाराष्ट्र में पहली बार एक दिन में 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बुरी खबर
इस बीच एक और बुरी खबर आई। कहा जा रहा है कि मॉनसून के दौरान कोरोनावायरस का संक्रमण और तेजी से फैल सकता है। यह बात भुवनेश्वर स्थित आईआईटी-एम्स (IIT-AIIMS) के रिसर्चर्स की संयुक्त रूप से किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है। स्टडी में संक्रमण फैलने की दर बढ़ने के पीछे तापमान में गिरावट को बताया गया है।
यह राज्य भी बेहाल
आज तमिलनाडु (tamilnadu) की स्थिति अच्छी नहीं रही। वहां 4979 मामले सामने आए, जबकि 4059 लोग रिकवर हुए। पिछले कई दिनों से तमिलनाडु और दिल्ली में ठीक होने वालों की संख्या नए मिलने वाले मरीजों से ज्यादा रही थी। हालांकि, दिल्ली (delhi) में आज 1211 नए मामले सामने आए, जबकि 1860 लोग रिकवर हुए। दिल्ली में अब तक कोरोना से 1,22,793 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1,03,134 लोग रिकवर हो चुके हैं। इस तरह दिल्ली में अब एक्टिव केसों की संख्या 16031 बची है।