हालात बहुत खराब, भारत में शुरू हो चूका है कम्युनिटी ट्रांसमिशन: IMA
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 10 लाख 77 हजार से ज्यादा मामले हैं। भारत में इस सप्ताह की शुरूआत में संक्रमण के मामले 10 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। इसी बीच इंडियन मेडिकल असोसिएशन (indian medical association) ने कहा है कि भारत में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (community transmission) शुरू हो चुका है और हालात बहुत खराब है।
कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू
एक इंटरव्यू में इंडियन मेडिकल असोसिएशन (Hospital board of India) के चेयरमैन डॉक्टर वी के मोंगा (v k monga) ने कहा है, ”भारत में कोरोना घातक रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन करीब 30 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। कोरोना गांव में भी फैल चुका है जो कि एक बूरा संकेत है। यह सब दिखाता है कि कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।” उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
नए हॉट स्पॉट
वी के मोंगा ने कहा कि दिल्ली में अब कोरोना कंट्रोल किया जा रहा है लेकिन आने वाले वक्त में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा, मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाके नए हॉटस्पॉट (hot spot) बन सकते हैं।
सितम्बर में आएगा चरम
भारत में कोविड-19 के मामले मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं और अब मुख्य कार्य इस वायरस को खासतौर पर गांवों में फैलने से रोकने का होना चाहिए, जहां देश की दो-तिहाई आबादी रहती है। पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. के. श्रीनाथ रेड्डी ने शनिवार (18 जुलाई) को यह बयान दिया। हालांकि, उन्होंने यह चिंता भी जताई कि वायरस कहीं अधिक तेजी से फैल रहा है। जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा, ”हम इसे इस स्तर पर पहुंचने से रोक सकते थे, लेकिन अभी भी हम अपनी बेस्ट कोशिश कर सकते हैं और इसके प्रसार को यथाशीघ्र रोक सकते हैं।