इन खिलाडियों के सिर पर है ऑरेंज और पर्पल कैप
आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. बता दें कि टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाना है. अबतक टूर्नामेंट में 12 मैच हो चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 3 मैचों में 189 रन बनाए हैं और वो इस समय पहले नंबर पर हैं. उनके पास ही अभी तक ऑरेंज कैप है. उनके बाद दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने अबतक 3 मैच में 158 रन बनाए हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर जोस बटलर हैं. बटलर ने अबतक 3 मैच खेलकर 152 रन बना दिए हैं. चौथे नंबर पर काइल मेयर्स हैं, जिनके नाम 3 मैच में 139 रन हैं. शिखर धवन पांचवें नंबर पर कायम हैं. धवन ने 2 मैच में 126 रन बना लिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल अब पर्पल कैप अपने पास रखने में सफल हो गए हैं. चहल ने अबतक 3 मैच खेले और 8 विकेट अपने नाम लिए हैं. दूसरे नंबर पर मार्क वुड हैं जिन्होंने दो मैचों में 8 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर रवि बिश्नोई हैं जिन्होंने 3 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती (5), गुजरात जायंट्स के राशिद खान (5) और राजस्थान के ही ट्रेंट बोल्ट 3 मैच में 5 विकेट लेकर टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है.