यूपी चुनाव में इन 10 उम्मीदवारों ने मचाया धमाल
टीम इंस्टेंटखबर
यूपी विधानसभा के संपन्न हो चुके चुनाव में इसबार भले ही भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और अधिकांश सीटों पर मुकाबला नज़दीकी रहा मगर कुछ उम्मीदवार ऐसे भी रहे जिन्होंने विरोधी उम्मीदवारों को बुरी तरह धूल चटाई और एक लाख के ज़्यादा के अंतर से कामयाबी हासिल की.
इन उम्मीदवारों में साहिबाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने जहाँ 2 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की, वहीँ गोरखपुर (शहरी) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 लाख से अधिक मतों से कामयाबी हासिल की.
जानिए कौन हैं वह उम्मीदवार जिन्होंने 1 लाख प्लस के अंतर से हासिल की जीत
- साहिबाबाद सीट से बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा ने समाजवादी पार्टी के अमरपाल शर्मा को 2.14 लाख वोटों से हराया।
- बीजेपी के पंकज सिंह ने एसपी के सुनील चौधरी को हराकर 1.81 लाख वोटों के अंतर से नोएडा सीट जीती।
- अमित अग्रवाल ने मेरठ कैंट में बीजेपी के लिए 1.18 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
- आगरा नॉर्थ से बीजेपी के पुरुषोत्तम खंडेलवाल 1.12 लाख वोटों के अंतर से जीते।
- मनोहर लाल मेहरोनी सीट से 1.1 लाख वोटों से जीते।
- मथुरा से श्रीकांत शर्मा 1.08 लाख मतों के अंतर से जीते।
- रामरतन कुशवाहा ललितपुर से बसपा उम्मीदवार के खिलाफ 1.07 मतों के अंतर से जीते।
- गाजियाबाद से भाजपा के अतुल गर्ग 1.05 मतों के अंतर से जीते।
- योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (शहरी) से 1,03 लाख वोटों से जीते।
- हाथरस में अंजुला सिंह महौर ने बसपा के संजीव कुमार को 1 लाख मतों से हराया।