बहराइच: जरवल क्षेत्र मे 15 कोरोना संक्रमितो के मिलने से मचा हड़कम्प
जरवल बहराइच 27 अगस्त। सीएचसी मुस्तफाबाद की स्वास्थ्य टीम द्वारा एंटीजेन किट द्वारा 88 लोगो की कोरोना जांच की गई। जांच मे अठैसा गांव के 14 लोगो के संक्रमित मिलने के बाद ग्रामीणो मे हड़कम्प मच गया। वही गण्डारा मे जाचं के दौरान रेवढ़ा ग्राम का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला। स्वास्थ्य टीम ने 54 लोगो के सैम्पल एकत्र कर सभी संक्रमितो को कोविड-19 अस्पताल बहराइच भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की।
प्राप्त सूचना के अनुसार जरवल विकास खण्ड अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र मुस्तफाबाद की स्वास्थ्य टीम द्वारा लगातार सीएचसी व गांवों मे कैम्प लगाकर लोगो की कोरोना जांच की जा रही है। स्वास्थ्य टीम द्वारा गुरूवार को ग्राम अठैसा व गण्डारा मे कैम्प लगाकर 88 लोगो की जांच एंटीजेन किट द्वारा की गई। जांच के दौरान अठैसा गांव मे गत दिनो संक्रमित मिले वृद्ध अतीकुर्रहमान के दो पुत्र जुनैद अहमद (21) व शुएब अहमद (17) समेत 14 लोग संक्रमित मिले।
ग्राम अठैसा मे मिले अन्य संक्रमितो में फूलजहां पत्नी मुस्ताक, अल्तमस पुत्र मुस्ताक, मुजीबुर्रहमान पुत्र मो0 आबिद, मो0 रईस पुत्र खैर मोहम्मद, शकुन्तला पत्नी गिरिजा प्रसाद, सायरा केसर आफ मुस्ताक, लक्ष्मी पत्नी सुभाष गुप्ता, मिथिलेश पत्नी माता प्रसाद, अफशरून्निशा पत्नी मो0 नसीम, सानिया पुत्री मुजीर्बुरहमान, नैबुलनिशा पत्नी मो0 आबिद, कैसरजहां केयर आफ मुजीबुर्रहमान शामिल है। वही ग्राम गण्डारा मेे जांच के दौरान करियासिंहपुरवा रेवढ़ा निवासी देवेन्द्र कुमार सिंह पुत्र उमेश बक्श सिंह कोरोना संक्रमित मिला।
सीएचसी के चिकित्सक डा0 रईस ने बताया कि जांच के दौरान संक्रमित मिले सभी 15 संक्रमितो को कोविड-19 अस्पताल बहराइच रेफर किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीएचसी के लैब टैक्नोलाजिस्ट सौरभ चैधरी व लैब असिस्टेन्ट संजय वर्मा ने बताया कि क्षेत्र मे काफी संख्या मे संक्रमितो के मिलने के बाद ग्रामीणो मे कोरोना संक्रमण को लेकर भय का माहौल था, जिसके बाद स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी ग्रामीणो को संक्रमण बचाव के उपाय बताकर जागरूक किया गया। साथ ही क्षेत्र के 54 लोगो के सैम्पल संग्रहित कर जाांच हेतु लखनऊ भेजे गये है।