पुलवामा पर गवर्नर मलिक के खुलासे की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: अखिलेश यादव
कन्नौज:
निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज कन्नौज में थे, यहाँ उन्होंने पुलवामा की घटना पर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक द्वारा किये गए खुलासे पर बोलते हुए कहा कि उन्हें गवर्नर भाजपा ने ही बनाया था, वो बड़े वरिष्ठ नेता रहे हैं और अगर वो पुलवामा के बारे में कोई सच बता रहे हैं, किसी के व्यवहार के बारे में बता रहे हैं, पुलवामा जैसी बड़ी घटना जो हुई है अगर गवर्नर जो कॉन्स्टिट्यूशनल पोस्ट पर बैठे हैं अगर कोई बात वो चर्चा में ला रहे हैं तो उसपे बहुत बड़ी जांच होनी चाहिए, निष्पक्ष एजेंसी की जांच होनी चाहिए।
अखिलेश ने कहा कि देश के अंदर जो खतरा पैदा हो रहा है, न केवल बाहरी खतरा है बल्कि जो इंटरनल खतरे हैं उनसे सरकार कैसे लड़ेगी। अखिलेश ने कहा कि अभी हाल ही में नक्सली हमले में जवान मर गए, पूंछ में जो आतंकी हमला हुआ उसमें जवान शहीद हो गए. लगातार जवान शहीद हो रहे हैं, लगातार सीमाओं पर देश असुरक्षित हो रहा है, उसका जवाब तो सरकार को ही देना पड़ेगा।
अखिलेश ने आगे कहा कि जनता में नाराज़गी है बीजेपी के खिलाफ। बीजेपी वही पार्टी है जिसके मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष या टाउन एरिया में अध्यक्ष जहां थे उन्होंने गंदगी बढ़ाई, कूड़ा बढ़ाया, नालियां साफ नहीं हुई, लगातार बेरोज़गारी बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है। “बिजली का बिल बताओ महंगा देना पड़ रहा है कि नहीं पड़ रहा?हाउस टैक्स बढ़ गया, कूड़ा भरा पड़ा है, नालियां भरी पड़ी है। यह भाजपाइयों की देन है। सड़कों पर ट्रैफिक इंतजाम ठीक करने के लिए सांड आए जा रहे हैं।”
अखिलेश ने अपील करते हुए कहा कि “बताओ भारतीय जनता पार्टी वाले गुंडे है कि नहीं है? मुझे तो दुःख इस बात का है कि ऐसे हमारे योगी जी झूठ बोलते हैं जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।” हम लोगों ने विकास किया है, आप लोग पार्टी की मदद करना। यही सबसे अपील करने आया हूं और चुनाव के बाद फिर आप सबका धन्यवाद दूंगा। लगातार हम लोग आते रहेंगे क्योंकि इस विधानसभा और लोकसभा में ऐतिहासिक वोटों से जीतना है।”