अदनान
हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया में ये दो बदलाव मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी के मोर्चे पर होते दिख सकते हैं.

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में पहला बदलाव अश्विन की वापसी के तौर पर होगा. संभव है कि हेडिंग्ले में रवींद्र जडेजा की जगह पर अश्विन को उतारा जा सकता है. अश्विन का लीड्स में खेलना इसलिए भी तय है क्योंकि इसी मैदान पर सीरीज के आगाज से पहले वो इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए खेलते हुए एक पारी में 6 विकेट झटक चुके थे. दूसरी ओर जडेजा पहले दो टेस्ट में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे हैं.

टीम में दूसरा बदलाव बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के तौर पर होता दिख सकता है. अनुभवी इशांत शर्मा की जगह शार्दुल को प्राथमिकता मिल सकती है . शार्दुल ने नॉटिंघम टेस्ट में 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद इंजरी के चलते उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. अब वो फिट हैं और तीसरे टेस्ट में उतरने को तैयार हैं.

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर