विलियमसन को कप्तानी से हटाने की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं: न्यूजीलैंड कोच
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने सोमवार को इन अटकलों को खारिज किया कि उन्होंने केन विलियमसन (kane williamson) को टेस्ट कप्तानी से हटाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इन अटकलों में ‘कोई सच्चाई नहीं’ है और कप्तान के साथ उनके रिश्ते ‘मजबूत’ हैं। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के हाथों न्यूजीलैंड (newzealand) की 0-3 की हार के बाद इस तरह की अटकलें सामने आई थी कि स्टीड ने टेस्ट कप्तानी के लिए विलियमसन पर बायें हाथ के बल्लेबाज टॉम लाथम को तरजीह दी है।
पहली बार इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए स्टीड ने ‘न्यूजहब’ से कहा, ‘इसमें कोई सच्चाई नहीं है… निश्चित तौर पर यह मेरे लिए खबर है। इस तरह की किसी चीज को लेकर कोई बात नहीं हुई।’
उन्होंने कहा, ‘इस समय केन पर ही हमारी नजरें हैं। वही वह खिलाड़ी हैं जिसका हम समर्थन कर रहे हैं, वह इस टीम के लिए शानदार नेतृत्वकर्ता रहे हैं और मुझे यकीन है कि भविष्य में भी रहेंगे।’