शासक जातियों पर अत्याचार नहीं होते: लक्ष्य
लखनऊ: लक्ष्य टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक भीमचर्चा का आयोजन लखनऊ के भरत नगर में स्थित जी. प्रसाद जी के निवास पर किया |
शासक जातियों पर अत्याचार नहीं होतें है अर्थात् जिस समाज के लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होतें है तथा उनकी प्राथमिकता सामाजिक एकता होती है ऐसा समाज ही शासक होता है और जो समाज शासक होता है ऐसे समाज के लोगों पर अत्याचार नहीं होतें है बल्कि देश की धन धरती पर उनका कब्ज़ा होता है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने भीमचर्चा के दौरान कही |
इसलिए लोगों को इसे समझना होगा और समझकर समाज को समझाना होगा | लक्ष्य कमांडरों ने जोर देते हुए कहा कि इस बात को लक्ष्य कमांडर अच्छे से समझ गए है, इसीलिए वो समाज में समाज के लिए 365 दिन कार्य करते है |
इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या,संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, विजय लक्ष्मी गौतम ,नीलम चौधरी,कंचन सिंह, मंजरी लता गौतम,मुन्नी देवी,सालभी गौतम , सुरभि संखवार ,विष्णु देवी, अंजली गौतम , आयोजक गोकरन प्रसाद ,विनय प्रेम , इंजीनियर मुन्नीलाल , आर पी गौतम , बलवंत कुमार जाटव, हरस्वरूप गौतम ,टी एल बौद्ध अमृत लाल,एम एल आर्या व हीरा लाल ने हिस्सा लिया |