… तो महाराष्ट्र के कारण अचानक बढ़े कोरोना से मौतों के आंकड़े
नई दिल्ली: देश में कल अचानक कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा दो हज़ार के पार चला गया| अचानक इतनी बड़ी संख्या में मौतों की खबर से सभी हैरान थे|
दरअसल ऐसा इसलिए हुआ है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना से मौत की संख्या में गड़बड़ी के सवाल उठने के बाद इसमें सुधार कर लिया गया है। महाराष्ट्र में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में मंगलवार को 1409 का इजाफा हुआ। इसी के साथ राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5537 हो गया।
मंगलवार को हुई थी सिर्फ 81 मौतें
इस 1409 में केवल 81 ऐसी मौत हैं जो मंगलवार को दर्ज की गई जबकि बचे हुए 1328 लोगों की मौत मार्च से हुई हैं लेकिन अब इन्हें जोड़ा जा सका। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 4.8 प्रतिशत हो गई है। मृतकों की संख्या में ताजा सुधार से पहले ये 3.7 प्रतिशत था। ये मौजूदा राष्ट्रीय औसत 2.8 प्रतिशत से कहीं ज्यादा है।
आंकड़ों में अंतर से उठे थे सवाल
दरअसल, 6 जून को खत्म हुई संख्याओं के मिलाप की प्रक्रिया में राज्य सरकार के आंकड़ों और ICMR पोर्टल पर अपलोड किए गए आंकड़ों के बीच अधिकारियों ने मृत्यु दर में कमी देखी गई थी। इसके बाद से सवाल उठने लगे थे। इसके बाद सभी जिलों से कहा गया कि वे प्रत्येक मरीज के मामले के विवरण को अपडेट करें और डेटा अपलोड करें। 11 जून को स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने सभी जिलों को पत्र लिखकर 15 जून तक आंकड़ों को अपडेट करने का समय दिया था।
अभी और वृद्धि संभव
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि डाटा के मिलान की प्रक्रिया अभी केवल आधी ही है और ऐसे में मौतों की संख्या में और वृद्धि संभव है।