12 अगस्त को रजिस्टर होगी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन
मॉस्कोः कोरोना वायरस का पूरी दुनिया में कहर बरपा हुआ है। हर कोई वैक्सीन का इंतजार कर रहा है। इस बीच रूस ने कहा है कि वह 12 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को रजिस्टर करवाने जा रहा है। इसके साथ ही वह अक्टूबर की शुरुआत में सामूहिक टीकाकरण किया जाएगा।
पहला देश बनेगा रूस
रूस का दावा है कि वह कोविड-19 टीके को स्वीकृति देने वाला पहला देश बनने जा रहा है। इसे लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक चिंतित हैं कि कहीं अव्वल आने की यह दौड़ उलटी न साबित हो जाए। हालांकि रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को का कहना है कि वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल में 100 फीसदी सफल रही है।
सितंबर में ‘औद्योगिक उत्पादन’ शुरू करने का वादा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘जोखिम समूहों’ के सदस्यों, जैसे चिकित्सीय पेशेवरों को इस महीने टीका लगाया जा सकता है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वे तीसरे चरण के अध्ययन का हिस्सा होंगे जिसे टीके को ‘सशर्त मंजूरी’ मिलने के बाद पूरा किया जाना है। उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने सितंबर में ‘औद्योगिक उत्पादन’ शुरू करने का वादा किया और सामूहिक स्तर पर टीकाकरण अक्टूबर में शुरू होगा। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ, डॉ एंथनी फाउची ने इस त्वरित दृष्टिकोण पर पिछले हफ्ते सवाल उठाए थे।