ख़त्म हुआ युवाओं का इंतज़ार, सपा बनाने जा रही है सरकार, प्रयागराज में अखिलेश की हुंकार
टीम इंस्टेंटखबर
चार चरणों के बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आक्रमकता में कोई कमी नहीं आयी है, आज हंडिया प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए जनता पूरी तरह तैयार है।
प्रयागराज में जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, यूपी में सपा की सरकार बनने जा रही। चारों चरणों में सपा को बहुमत मिल रहा है। अखिलेश ने कहा, मैं प्रयागराज के नौजवानों को धन्यवाद देता हूं। यूवा 5 साल इंतजार करते रहे की भाग्य बदलेगा। युवाओं को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अखिलेश ने कहा, कोरोना में लोग पैदल चलकर घर पहुंचे। प्रयागराज का नाम सरकार ने बदनाम किया। यूपी सरकार में 11 लाख पद खाली पड़े। सपा सरकार में नौजवानों को नौकरी देंगे। महंगाई से गरीबों की गाड़ी नहीं चल पा रही।
वहीँ प्रतापगढ़ अखिलेश यादव ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुंडा के लोग इस बार कुंडी लगा देंगे और बीजेपी के लिए दरवाजे बंद कर देंगे.
अखिलेश ने राजा भईया पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा-जो लोग यहां पर बहुत दिनों से कब्जा किए थे इस बार लग रहा है उनको हटाने का समर्थन हमें दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि गुलशन ही यहां पर ‘गुलशन’ खिलाएंगे।