अग्निपथ विरोध का तीसरा दिन और रहा हिंसक, दो की मौत
नई दिल्ली
केंद्र सरकार की सेना में शार्ट टर्म भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर हो रहा विरोध प्रर्दशन अब जानलेवा बन गया है। बिहार के लखीसराय में एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विक्रमशिला एक्सप्रेस में आगजनी के दौरान व्यक्ति की मौत हुई। इसके पहले तेलंगाना एक आंदोलनकारी की पुलिस की गोली लगने से मौत की खबर आई थी, बाद में उग्र लोगों ने सिकंदराबाद स्टेशन पर आग लगा दी। वहीँ विरोध की यह आग देश के 13 राज्यों तक फ़ैल चुकी है.
गुस्साए छात्र सबसे ज्यादा ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं और उनको आग के हवाले कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन से सबसे ज्यादा रेलवे को नुकसान हुआ है. भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इन उग्र प्रदर्शनों ने अबतक 340 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. आंदोलन के कारण 94 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. अब तक कुल 340 ट्रेनें हुईं प्रभावित हुई हैं.”
सिकंदराबाद में कम से कम 5,000 आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन में हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. एक यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगाने की कोशिश की, जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे. उन कर्मचारियों ने सूझबूझ से समय पर कार्रवाई कर लोगों को बचा लिया.
बिहार में नेताओं को भी निशाना बनाया गया. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बेतिया के आवास पर हमला किया गया था. इसके बाद बीजेपी के बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर भी भीड़ ने हमला किया. वो उस दौरान घर में ही थे. हमले में घर मे लगे गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया.
यूपी के बलिया में सुबह रेलवे स्टेशन पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी. वहां की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि अब तक 100 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. बलिया के बाद यूपी के मथुरा और आगरा में भी हंगामा देखा गया. बनारस में भी इसकी आंच पहुंची. सरकारी बस स्टेशन पर भीड़ अचानक घुसी और बसों पर हमला बोल दिया. कई बसों में तोड़फोड़ की गई.