गणतंत्र दिवस परेड में झांकियों ने मन मोहा
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 74वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। विधानभवन के सामने आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी ने परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधों, मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व ले0 कर्नल सुरेश चन्द्र राजन ने किया। परेड के मौके पर टी-90 टैंक भीष्म, इन्फेंट्री काॅम्बेट व्हीकल बी0एम0पी0-2 सारथ, आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल, ए0एम0-50 (सर्वत्रा), एकीकृत संचार वाहन, 105/37 एम0एम0 लाइट फील्ड गन, 7.62 एम0एम0 मीडियम मशीन गन का प्रदर्शन भी किया गया। परेड के दौरान हेलीकाॅप्टर द्वारा परेड स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गयी तथा हवा में तिरंगे गुब्बारे भी छोडे़ गये।
गणतंत्र दिवस की परेड में आसाम रेजीमेंट (पुरुष टुकड़ी), ए0एम0सी0 व जी0आर0 (ब्रास बैण्ड), सिख रेजीमेंट (पुरुष टुकड़ी), राजपूत रेजीमेंट (बैग पाइप बैण्ड), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (पुरुष टुकड़ी), आई0टी0बी0पी0 (ब्रास बैण्ड), आई0टी0बी0पी0 (पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल (ब्रास एवं पाइप बैण्ड), सशस्त्र सीमा बल (पुरुष टुकड़ी), उत्तर प्रदेश पुलिस (पुरुष टुकड़ी), 32वीं वाहिनी पी0ए0सी0 (ब्रास बैण्ड), 32वीं वाहिनी पी0ए0सी0 (पुरुष टुकड़ी), 35वीं वाहिनी पी0ए0सी0 (ब्रास बैण्ड), 35वीं वाहिनी पी0ए0सी0 (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 ए0टी0एस0 कमाण्डो (पुरुष टुकड़ी), पंजाब पुलिस (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगाड्र्स (महिला टुकड़ी), यू0पी0 होमगार्ड्स (ब्रास बैण्ड), यू0पी0 होमगाडर््स (पुरुष टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (महिला टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (ब्रास बैण्ड), प्रान्तीय रक्षक दल (पुरुष टुकड़ी), एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप (बालिका टुकड़ी), असम रेजीमेंट (बैग पाइप बैण्ड), एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप (बालक टुकड़ी) ने प्रतिभाग किया।
इसके अलावा, सेन्ट जोजफ काॅलेज राजाजीपुरम (बालिका), सेन्ट जोजफ काॅलेज सीतापुर रोड (पाइप बैण्ड), सेन्ट जोजफ इण्टर काॅलेज सीतापुर रोड (बालक), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड (बैग पाइप बैण्ड), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार (बालिका), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम शाखा (पाइप बैण्ड), ब्वाॅयज एंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज सुन्दरबाग (बालक), एल0पी0एस0 विनम्र खण्ड गोमतीनगर (बैग पाइप बैण्ड-बालिका), एल0पी0एस0 वृन्दावन योजना (बालिका), इरम पब्लिक काॅलेज इन्दिरानगर (बालिका), यू0पी0 होमगार्ड्स (बैग पाइप बैण्ड), इरम पब्लिक काॅलेज इन्दिरानगर (बालक), लखनऊ पब्लिक स्कूल ए-ब्लाॅक राजाजीपुरम (ब्रास बैण्ड-बालक), लखनऊ पब्लिक काॅलेज सहारा एस्टेट (बालिका), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड कैम्पस (ब्रास बैण्ड-बालिका), जी0जी0आई0सी0 शाहमीना रोड, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर प्रथम शाखा (बैग पाइप बैण्ड-बालिका), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर प्रथम शाखा ने फ्लैग मार्च में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सांस्कृतिक दल ने ‘ककसार’ लोकनृत्य तथा अरुणाचल प्रदेश की सांस्कृतिक टोली ने ‘पाखू इट्टू’ लोक नृत्य प्रस्तुत किया। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के कलाकारों द्वारा ‘राई’ लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सेन्ट जोजफ काॅलेज रुचिखण्ड शारदानगर द्वारा राजस्थानी नृत्य ‘चिरमी’, सी0एम0एस0 चैक कैम्पस द्वारा ‘भारत की शान तिरंगा’ ड्रिल, लखनऊ पब्लिक काॅलेज ए-ब्लाॅक राजाजीपुरम द्वारा ‘योग गुरु, विश्व गुरु भारत’ ड्रिल, सी0एम0एस0 राजाजीपुरम प्रथम शाखा द्वारा ‘स्वर्णिम भारत’ नृत्य, राजकीय जुबली इण्टर काॅलेज द्वारा ‘सन्देशे’ ड्रिल, लखनऊ पब्लिक स्कूल आनन्द नगर द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ नृत्य, सी0एम0एस0 राजेन्द्र नगर कैम्पस द्वारा ‘तिरंगा लहराएंगे हम’ ड्रिल, सेंट मेरी पब्लिक इण्टर काॅलेज अम्बरगंज ठाकुरगंज चैक द्वारा नृत्य, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ ड्रिल, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल महानगर कैम्पस द्वारा ‘नया भारत, समर्थ भारत’ नृत्य, बाल विद्या मन्दिर चारबाग द्वारा ‘म्यूजिकल योगा पिरामिड’ ड्रिल, नगर निगम लखनऊ उम्मीद संस्था द्वारा ‘भिक्षा से शिक्षा की ओर’ नृत्य प्रस्तुत किये गये। परेड मंे यू0पी0 होमगार्ड्स की थंडरबोल्ट टीम (पुरुष एवं महिला मोटरसाइकिल दल), उ0प्र0 पुलिस का घुड़सवारी दल, श्वान दल तथा फायर सर्विस का सुसज्जित वाहन एवं एम्बुलंेस भी प्रदर्शित किये गये।
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों की झांकियां प्रस्तुत की गईं। पर्यटन विभाग द्वारा ‘सर्व धर्म समभाव’, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा ‘साहित्य की गूँज’, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ‘राष्ट्र पे्ररणा स्थल’, ‘लक्ष्मण जी की मूर्ति’ तथा ‘ग्रीन काॅरिडोर’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘सर्वधर्म समभाव’, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘खुशहाली समृद्धि का द्वार, बागवानी करे उद्धार’, वन विभाग द्वारा ‘रानीपुर टाइगर रिजर्व’, सेंट जोसेफ गु्रप आॅफ इन्स्टीट्यूशन द्वारा ‘राम राज्यम’, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ‘परिवहन निगम का 50 वर्षों का स्वर्णिम सफर’, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘मिशन शक्ति’, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘अच्छा स्वास्थ्य, सबकी सम्पत्ति, आयुष्मान भारत से होगी इसकी पूर्ति’, स्टेट मिशन फाॅर क्लीन गंगा द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम, इरम एजुकेशल सोसाइटी द्वारा ‘आई0एन0एस0 विक्रान्त’, उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा ‘उत्तर प्रदेश शान्ति से प्रगति की ओर’, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् द्वारा सर्वे भवन्तु सुखिनः, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उपभोक्ता देवो भवः, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव एवं गणतंत्र’, कृषि निदेशालय द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023’, नगर निगम लखनऊ द्वारा स्माइल परियोजना तथा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उ0प्र0 द्वारा जल जीवन मिशन की थीम पर प्रस्तुत झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।