फिर खुलेगा स्वेज नहर का बाधित रास्ता, सीधा किया गया विशालकाय मालवाहक जहाज
काहिरा (मिस्त्र): पिछले 6 दिनों से स्वेज नहर में फंसा विशालकाय मालवाहक जहाज आखिरकार अपनी सही दिशा में आ गया है . इंचकेप शिपिंग कंपनी ने जानकारी दी है कि उम्मीद है कि इस जहाज के निकलने से स्वेज नहर का बाधित रास्ता फिर से खुल सकेगा. गौरतलब है कि एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला एवर गिवेन नामक विशाल जहाज मंगलवार को इस नहर में फंस गया था.
इंचकेप का ट्वीट
इंचकेप ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “एमवी एवर गिवेन ने 29 मार्च 2021 को 4 बजकर 30 मिनट पर फिर से चलना शुरू कर दिया है. उसे फिलहाल सुरक्षित किया जा रहा है. अगले चरण के बारे में ज्यादा जानकारी मिलने के बाद वह आगे बढ़ेगा.”
व्यापार पर पड़ रहा था बहुत बुरा असर
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्रू टीम शिप को आगे बढ़ाने में तो कामयाब हो गयी लेकिन यह अभी तक स्पष्ट है कि स्वेज नहर कब तक ट्रैफिक के लिए खुलेगा. ताइवान की कंपनी एवरग्रीन मरीन कॉर्प द्वारा संचालित 400 मीटर लंबी एवर गिवेन शिप के भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग में फंसने के कारण दिक्कत खड़ी हो गई. 300 से अधिक जहाज इस मार्ग में प्रवेश करने या अपनी यात्रा पूरी करने का इंतजार कर रहे हैं. इस नहर से रोज अरबों डॉलर का कारोबार होता है. ऐसे में जहाज के फंसने से वैश्विक परिवहन तथा व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ा है.