गुजरता में 200 रूपये तक पहुंची नींबू की खटास
टीम इंस्टेंटखबर
गर्मियों में शिकंजी पीने के शौक़ीन लोगों के लिए बुरी खबर है, उन्हें गर्मियों का यह प्रिय पेय पदार्थ पीने के लिए और जेब ढीली करनी पड़ेगी। देश के विभिन्न हिस्सों में नींबू का रेट जहाँ 100 से 150 रूपये चल रहा है वहीँ पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के राजकोट में नींबू के दाम 200 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. गुजरात में कुछ ही दिन पहले नींबू 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे थे. जबकि दिल्ली में कुछ हफ्ते पहले तक 10 रुपये में 3 नींबू बिक रहे थे.
गुजरात में करीब दो हफ्ते पहले भी नींबू के दाम 80 रुपए से बढ़कर 200 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया था. वही मिर्ची, अदरक, तुअर फली, फूलगोभी, लहसुन आदि की कीमतें भी बढ़ गई थीं. हरा धनिया का दाम फरवरी में 60 रुपए प्रतिकिलो था जो बढ़कर 100 रुपये पहुंच गया था. इसे अलावा हरा मिर्चा 60 रुपए प्रतिकिलो से बढ़कर 160 रुपये, तुअर फली 60 से 120 रुपए प्रतिकिलो हो गई थी. वहीं फूल गोभी के दाम 40 रुपए से बढ़कर 80 रुपये हो गए थे.