वुहान से बदतर हुए लखनऊ के हालात, 6,598 केस, 35 लोगों की मौत
लखनऊ: कोरोना की ताजा लहर ने देश के हर हिस्से में अपना प्रकोप दिखाया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो हालात काफी ज्यादा बिगड़ गए हैं. लखनऊ में अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन के लिए मारामारी जारी है. लखनऊ में कोरोना ने आज नया रिकॉर्ड बना लिया है. लखनऊ में रिकॉर्ड 6,598 नए केस दर्ज हुए वहीँ 35 लोग मारे गए.
लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमसी) मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी इमरजेंसी ट्रामा सेंटर की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. कार्डियोलॉजी एवं गाइनेकोलॉजी सेवाओं के अलावा सभी इमरजेंसी सेवाएं तत्काल रुप से बंद कर दी गई हैं. इस आदेश को सोमवार यानी 19 अप्रैल से लागू किया जाएगा.
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के पीआरओ सुधीर कुमार के मुताबिक, केजीएमसी को कोविड-19 सेवाओं के लिए प्रशासित किया गया है इसलिए यहां सभी इमरजेंसी सेवाओं को तुरंत बंद कर दिया गया है. केवल कार्डियोलॉजी और गायनेकोलॉजी सेवाएं जारी रहेंगी.
लखनऊ में कोरोना के संकट को बढ़ता देख पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, छोटा इमामबाड़ा, शाही इमाम, पिक्चर गैलरी समेत अन्य पर्यटक स्थलों को बंद किया गया है.
बता दें कि बीते दिन लखनऊ के कई बाजार भी बंद रहे थे, यहां व्यापारियों ने कोरोना संकट के कारण खुद ही बाजारों को बंद किया था. हजरतगंज, अमीनाबाद के व्यापार संघों ने ये अहम फैसला किया है.
लखनऊ में कोरोना के संकट को बढ़ता देख पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, छोटा इमामबाड़ा, शाही इमाम, पिक्चर गैलरी समेत अन्य पर्यटक स्थलों को बंद किया गया है.
बता दें कि बीते दिन लखनऊ के कई बाजार भी बंद रहे थे, यहां व्यापारियों ने कोरोना संकट के कारण खुद ही बाजारों को बंद किया था. हजरतगंज, अमीनाबाद के व्यापार संघों ने ये अहम फैसला किया है.