राजस्थान में लागू हो गया स्वास्थ्य के अधिकार का कानून, बना पहला राज्य
जयपुर :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य के अधिकार विधेयक पर गतिरोध जल्द खत्म होगा. उन्होंने कहा कि इस बिल को लेकर सरकार और डॉक्टरों में सहमति बन गई है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि मुझे खुशी है कि स्वास्थ्य के अधिकार पर सरकार और डॉक्टरों के बीच सहमति बन गई है. इस तरह राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी डॉक्टर-मरीज का रिश्ता ऐसा ही बना रहेगा।
स्वास्थ्य का अधिकार (RTH) विधेयक को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे निजी अस्पतालों के डॉक्टरों का मंगलवार को राज्य सरकार के साथ समझौता हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के मुताबिक ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ लागू करने के पहले चरण में 50 बिस्तरों से कम वाले निजी मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों को इस कानून के दायरे से बाहर रखा जाएगा. इस पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य होगा जहां ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ लागू होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इलाज के अभाव में कोई भी व्यक्ति पीड़ित न हो, इसी सोच के साथ राज्य सरकार ‘राइट टू हेल्थ’ (RTH) लेकर आई है. यह बहुत खुशी की बात है कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के अधिकार विधेयक को लेकर डॉक्टरों के सामने रखे गए प्रस्ताव पर सहमत हो गई है. इसके साथ ही राजस्थान ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। गहलोत ने कहा कि राज्य के सभी लोगों ने इस विधेयक के पक्ष में राज्य सरकार का सहयोग किया और आगे बढ़कर इस जनसमर्थक विधेयक का स्वागत किया है. अब सुखद संकेत है कि डॉक्टर भी इस बात से सहमत हो रहे हैं।