बच्चों के भविष्य की नींव मजबूत करने की जिम्मेदारी शिक्षको के कन्धों परः डा0 दिनेश
- बोले, शिक्षक बच्चों से साथ व्यवहार करें अभिभावक जैसा व्यहार
- नवनियुक्त 106 सहायक अध्यापकों को मिले नियुक्ति पत्र
- सीडीओ, पयागपुर व सदर विधायक के प्रतिनिधि रहे मौजूद
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी द्वारा जनपद के 106 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 पदों के सापेक्ष अवशेष नवनियुक्त अध्यापकों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति वितरण समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी ने नवनियुक्त शिक्षकों का आहवान किया कि आप लोग अध्यापक के तौर पर नहीं बल्कि अभिभावक जैसा बच्चों से साथ व्यवहार करें। बेसिक शिक्षा के बच्चों को संस्कार व पोषण के हिसाब से बुनियादी शिक्षा दी जाय। उन्होन कहा कि बच्चों के भविष्य का नींव आपके हाथों व नींव को मजबूत करने की जिम्मेदारी आपके कन्धों पर है।
उन्होंने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा अधिनियम के तहत साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त नवनियुक्त अध्यापकों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की हिदायत देतु हुए प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लें। कार्यक्रम को अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, प्राचार्य डायल उदयराज, बीएसए अजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया।