घर वापस विधायकों की नाराज़गी स्वाभाविक है: गहलोत
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट गुट की ‘वापसी’ के बाद अपने नाराज विधायकों को लेकर कहा है कि उनकी नाराजगी स्वाभाविक है। अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने सभी विधायकों को समझाने की कोशिश की है साथ ही गहलोत ने कहा कि पूरी लड़ाई लोकतंत्र बचाने के लिए हो रही है और ये जारी रहेगी।
नाराज़गी स्वाभाविक
गहलोत ने कहा, ‘विधायकों का नाराज होना स्वाभाविक है। जिस तरह से पूरा प्रकरण हुआ और जिस तरह वे एक महीने रहे, इससे ये काफी स्वाभाविक है। मैंने उन्हें समझाया है कि कभी-कभी हम लोगों को देश, राज्य और लोगों की सेवा के लिए संयम बरतना पड़ता है और सहिष्णु होना पड़ता है।’
लोकतंत्र बचाने की लड़ाई
गहलोत ने कहा, ‘ये लड़ाई लोकतंत्र को बचाने के लिए है और ये जारी रहेगी। हमारे सभी विधायक इतने लंबे समय तक साथ रहे। ये राजस्थान के लोगों की जीत है। ये हमारी ड्यूटी है कि हम राज्य के लोगों की सेवा करें।’