जो धर्म समानता का अधिकार न दे वो बीमारी समान, उदयनिधि के सुर में प्रियांक खड़गे ने मिलाया सुर
दिल्ली:
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. प्रियांक खड़गे ने कहा कि जो धर्म समान अधिकार नहीं देता वह एक बीमारी की तरह है.
दरअसल, 4 सितंबर को डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म को मलेरिया की तरह खत्म कर देना चाहिए। प्रियांक खड़गे ने उनकी टिप्पणी का समर्थन किया और कहा कि कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपको एक इंसान होने का सम्मान मिले, मेरे अनुसार वह धर्म नहीं है। उदयनिधि के बयान का समर्थन करते हुए खड़गे ने कहा कि कोई भी धर्म जो सभी लोगों को समान अधिकार नहीं देता है, या किसी को इंसान नहीं मानता है, वह एक बीमारी के समान है।
उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं। अपने बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि मैं फिर से कह रहा हूं कि मैंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है और सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए. ये बात मैं लगातार कहूंगा. कुछ बचकाना व्यवहार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैंने नरसंहार को आमंत्रित किया है, जबकि अन्य कह रहे हैं कि द्रविड़म को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। क्या इसका मतलब यह है कि DMKites को मार दिया जाना चाहिए?