सॉउथम्पटन टेस्ट में पहले दिन हुआ सिर्फ 17.4 ओवर का खेल, इंग्लैंड ने बनाये 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन

सॉउथम्पटन: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से साउथम्पटन (southampton) के एजेस बाउल में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड (england) ने पहले दिन के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। जो डेनली 14, जबकि रोरी बर्नस 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 17.4 ओवर ही फेंके जा सके।

बार-बार रुका मैच
बारिश के चलते टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे हो सका। खराब मौसम ने पहले सेशन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम को 10वीं गेंद पर डोमिनिक सिबले के रूप में शुरुआती झटका लगा। तीसरे ही ओवर में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी, लेकिन कुछ देर बाद ही मैच फिर से शुरू हो गया, लेकिन 7 गेंदों बाद फिर से मौसम रुकावट बन गया।

बारिश ने मज़ा किया किरकिरा
इसके बाद जब फिर से मैच को शुरू किया गया, तो रोरी बर्नस ने जो डेनली (joe denly) के साथ संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाज 3-3 चौके लगा चुके थे कि 17.4 ओवर में खराब रोशनी के चलते मैच फिर बाधित हो गया, जिसके बाद बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया। इसके बाद रात 10:45 पर पहले दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

चार महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी
इस श्रृंखला के साथ कोरोना संकट की वजह से थमे इंटरनेशनल क्रिकेट की चार महीने बाद वापसी हो रही है। कोरोना के चलते क्रिकेट रुकने से पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।

बिना दर्शक पहले टेस्ट
कोरोना संकट की वजह से ये सीरीज बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जा रही है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए तमाम एहतियाती उपाय अपनाए गए हैं, जिनमें खिलाड़ियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) के पालन से लेकर मैच दौरान सैनिटाइजेशन ब्रेक (sanitization break) और विकेट गिरने पर हाथ मिलाकर जश्न मनाने से बचने समेत कई उपाय शामिल हैं।

टीमें:

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो डेनली, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।