शहरों की समस्या बीजेपी की देन: अखिलेश यादव
लखनऊ:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिका और टाउन एरिया में चुनाव होने जा रहा है। शहरों में जितनी भी समस्याएं हैं, भाजपा की देन हैं। शहरों के नगर निगमों पर सबसे ज्यादा समय तक भाजपा का कब्जा रहा है।”
अखिलेश ने कहा, “मेरे गाने को एडिट कर बीजेपी ने ट्वीट कर जनता को मुद्दों से भटकाने चाहती है। स्मार्ट सिटी में जलापूर्ति, 24 घंटे बिजली, गरीबों के आवास ,नागरिक सुरक्षा, हेल्थ, शिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी खेल कर रही है। वहीं,उमेशपाल और अतीक हत्याकांड के सवाल पर कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था फेल है।”
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “शहरों की समस्या बीजेपी की देन है। कानपुर, वाराणसी और आगरा सहित बड़े शहरों में बीजेपी के ज्यादातर मेयर हैं। बीजेपी ने कोई स्मार्ट सिटी को लेकर प्रदेश में कोई काम नहीं किया है। राजधानी का हाल बेहाल है। अयोध्या में मेयर का टिकट इसलिए बीजेपी ने काट दिया। क्यों कि वहां जमीन की रजिस्ट्री के नाम गड़बड़ी के आरोप है। शाहजहांपुर में बीजेपी के पास मेयर प्रत्याशी नहीं है।” “स्मार्ट सिटी में केवल एक दो बिंदु नहीं हैं। आपका ट्रैफिक मैनेजमेंट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए आपने क्या काम किया है? जो आपकी मेट्रो लखनऊ की थी, वाराणसी में बनने जा रही थी, कानपुर की मेट्रो थी, आगरा की मेट्रो थी उन मेट्रो को क्यों आगे नहीं बढ़ाया?”
“मुख्यमंत्री को बताना चाहिए था कि उन पर कितने मुकदमे थे जो उन्होंने वापस लिए। कहीं ऐसे मुकदमे तो नहीं थे जो दंगे के मुकदमे रहे हों उनपर। मैं इसी लिए कहना चाहता हूं जानबूझकर सरकार के लोग मिलकर मूल मुद्दों से ध्यान हटाना चाहते हैं।”