विपक्ष ने किया संविधान दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार, स्पीकर बोले-मैं हुआ आहत
टीम इंस्टेंटखबर
शुक्रवार को संसद में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया. विपक्ष के इस बहिष्कार पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कहा कि ये कार्यक्रम संसद का था और मैं इस घटना से खासा व्यथित हूं.
लोकसभा स्पीकर ने कहा, अगर किसी मुद्दे को लेकर असहमति है, तो आप मुझसे बात कर सकते हैं. विपक्ष जितना मजबूत होगा, सरकार उतनी ही जिम्मेदार होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह कार्यक्रम का बहिष्कार करना. ये सब उचित नहीं है. हमारी कोशिश रही है और रहेगी कि संसद में सभी पार्टियां मुझसे संवाद करें. लोकसभा स्पीकर ने कहा, कोई भी दिक्कत हो तो कम से कम बात तो करें. आज जिस तरह से बहिष्कार किया गया है, उससे मैं बहुत आहत हूं.
लोकसभा स्पीकर ने कहा, 29 तारीख को सर्वदलीय बैठक होने वाली है, जिसका आयोजन स्पीकर कर रहे हैं. इसमें सभी दल चर्चा करने वाले हैं. इस बैठक में संसद का कामकाज सुचारू रूप से चले इस बात पर चर्चा की जाएगी.