जो समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाए वही अच्छा नागरिक : डॉ0 सीमा सिंह
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित शिविर समाज के लिए लाभदायक : डॉ0 दाऊद अहमद
राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न
फतेहपुर, बाराबंकी।
भारत का एक अच्छा नागरिक वही है जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन स्वयं करे। उक्त विचार प्राथमिक विद्यालय ग्राम गुलरामऊ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने व्यक्त किये। उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोगों को निःस्वार्थ भाव से समाज और देश की सेवा करनी चाहिए। डॉ0 दाऊद अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित शिविर समाज के लिए लाभदायक है क्योंकि इस सात दिवसीय शिविर से मुझे यह महसूस हुआ है कि जो छात्र एवं छात्राएँ इस सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रशिक्षित हुए हैं वो अपने आस-पास के गाँवों में जाकर ग्राम वासियों को पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा तथा बढ़ती हुई जनसंख्या विषय पर जागरूक करेंगे। डॉ0 प्रार्थना सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र एवं छत्राओं द्वारा ग्रामवासियों से मिलकर उनसे पौधरोपण करने को एवं अपने आस-पास हरे-भरे पेड़-पौधों की सुरक्षा करके पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये प्रोत्साहित करना एवं सड़क सुरक्षा के नियमों को बताने का कार्य अत्यन्त सराहनीय है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आर0 पी0 सिंह एवं डॉ0 ज़ेबा खान के नेतृत्व में स्वयंसेवी छात्र एवं छात्राओं ने प्राथमिक विद्यालय ग्राम गुलरामऊ तथा ग्राम मौलपुर में क्यारियां बनाकर पौधरोपण भी किया एवं आस-पास साफ सफ़ाई भी की। इस विशेष शिविर में बालक एवं बालिका वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में प्रशांत जायसवाल व अर्पिका सिंह को प्रथम एवं विमल किशोर भार्गव व जाह्न्वी सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में संदीप कुमार व अंशिका केशवार को प्रथम तथा अनिल कुमार व शाज़िया परवीन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जनसंख्या विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में सन्दीप कुमार व जाह्न्वी कश्यप को प्रथम एवं प्रशान्त जायसवाल व अर्चना वर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जनसंख्या विषय पर आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में रौनक कश्यप व ज़ीनत खान तथा सन्दीप कुमार व कोमल वर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं सहित प्रत्येक छात्र एवं छात्रा स्वयंसेवियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह द्वारा शील्ड एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया गया।