दिल्ली में बढ़ती जा रही है कोरोना से मरने वालों की तादाद
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के चलते बिगड़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 19,133 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के चलते 335 लोगों की मौत हो गई है.
वैसे दिल्ली में पिछले कुछ दिनों की तुलना कोरोना संक्रमण की दर 25 फीसदी से नीचे आई है. कोरोना के मामलों में 10 दिन में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक, 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की दर 35.02 फीसदी थी. जो अब 24.29 फीसदी हो गई है. हालांकि, कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 335 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी के साथ कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा, 18,398 तक पहुंच गया है.