देश में कोरोना से मौतों की संख्या अब भी चिंता का विषय
नयी दिल्ली: सरकारी आंकड़ों के अनुसार जहाँ एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर का कहर फिलहाल ढलता नजर आ रहा है। वहीं अब भारत में लगातार छठे दिन एक लाख से कम कोरोना के नए मामले देखे गए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 80 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान कोरोना महामारी की चपेट में आकर 33 सौ से अधिक मरीजों की जान भी जा चुकी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल देश में 10 लाख 26 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं।
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट भी अब 95।26% पर आ गया है। वहीं मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 80,834 नए मामले ही सामने आए हैं, जो 71 दिनों में सबसे कम भी हैं। वहीं इस दौरान 1।32 लाख कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। गौरतलब है कि बीते महीने से ही भारत में नए कोरोना मामलों की संख्या घटने के साथ ही अब मरीजों के रिकवरी रेट (Recovery Rate) में फिर तेजी से इजाफा दिख रहा है।