चाँद नज़र नहीं आया, ईद 14 मई को
लखनऊ: देशभर में आज मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील पर चांद देखने की कोशिश की गई लेकिन कहीं नजर नहीं आया. मरकज़ी चाँद कमेटी लखनऊ के अनुसार कल 30 वां रोज़ा है और ईद 14 मई यानि शुक्रवार को होगी.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल लखनऊ ने 14 तारीख को ईद मनाने का ऐलान किया है. मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बयान जारी करते हुए बताया कि 14 मई को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. दिल्ली की जामा मस्जिद ने भी इसका समर्थन किया है.
लखनऊ की चांद कमेटी, दिल्ली की जामा मस्जिद और कोलकाता के इमारत-ए-शरैयाह-हिंद ने भी 14 मई को ईद मनाए जाने का ऐलान किया है. इस हिसाब से अब गुरुवार के दिन 30वां रोजा रखा जाएगा और 14 तारीख को ईद मनाई जाएगी.
कोरोना संक्रमण की वजह से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर में ही ईद मनाने की अपील की है. ईद को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल लखनऊ ने एडवाइजरी जारी की गई थी. इसमें मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि घर में ही ईद मनाएं. उन्होंने कहा कि ईद मनाते समय कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें. घरों में रहकर ही ईद मनाएं. घर से बाहर न जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी से हाथ न मिलाएं. मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को मुबारकबाद दें.
सामान्य तौर पर सऊदी अरब में चांद दिखने के दूसरे दिन भारत में चांद रात की परंपरा रही है. इस लिहाज से देखा जाए तो सउदी अरब में ईद 13 मई को है इसलिए भारत में एक दिन बाद यानी 14 मई को है.